पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। पानापुर थाना क्षेत्र के सीमा पर लखनपुर गांव में 28 अगस्त को सड़क दुघर्टना में दो घायलों में एक घायल की रविवार को इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गई।मौत की खबर गांव में सुनकर परिजनों में मातम छा गया।शव का पोस्टमार्टम कराकर मशरक थाना पर एम्बुलेंस से लाया गया जहां से गांव लाकर दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी स्व शिवपूजन मांझी के 55 वर्षीय पुत्र मदन मांझी हैं । मामला में परिजनों ने बताया कि 28 अगस्त को सुबह शौच करने जा रहे पिता पुत्र को अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आस पास के लोगों के सहयोग से मशरक सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी स्व शिवपूजन मांझी के 55 वर्षीय पुत्र मदन मांझी और मदन मांझी का 23 वर्षीय पुत्र सुभाष मांझी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया जिसमें मदन मांझी की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वही वहां भी घायल की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया जहा इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी