पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना का रविवार की देर शाम सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने वार्षिक निरीक्षण किया। मौके पर मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा, ट्रेनिंग डीएसपी चंदन कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी व दफादार-चौकीदार मास्क एवं युनिफार्म में डटे रहे।सारण एसपी के थाना परिसर में पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र में अमन, शांति बनाए रखने एवं अवैध शराब के खिलाफ सख्ती को लेकर चौकीदारों के परेड में सख्त दिशा निर्देश दिया। जिसमें पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र में शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी। साथ ही गाँव से लेकर बाजार तक वैसे युवा वर्ग पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा जिनके परिजनों की आमदनी सीमित है फिर भी वो बेवजह बेहिसाब खर्च करते है। जिसके लिए कही न कही गलत कार्यो में संलिप्त हो सकते है। ऐसे अवांछित तत्वों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी एकत्रित कर थानाध्यक्ष को बताने का निर्देश दिया। एसपी ने चौकीदार से लेकर अधिकारियों तक को अवैध शराब निर्माण,बिक्री एवं भंडारण को लेकर सख्त हिदायत दी जिसमे कहा कि ऐसा पाए जाने पर सम्बंधित हलका चौकीदार के साथ पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों से थाना क्षेत्र दागी एवं असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगो को कुंडली खंगालने एवं कांडों का निष्पादन पूरी ईमानदारी के साथ त्वरित गति से करने का निर्देश दिया।परेड के बाद उन्होंने थाना परिसर का घूम घूम कर मुआयना किया।थाना परिसर में इधर-उधर रखे वाहनों को करीने से व्यवस्थित कर रखने का आदेश दिया। वही पुलिस पदाधिकारी के रहने का क्वार्टर का भी निरीक्षण किया। दिशा निर्देश के बाद थानाध्यक्ष कार्यालय में बैठ सभी कांडों का निष्पादन निरीक्षण किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा