पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्ण की जयंती पर शिक्षक दिवस का समारोह विद्यालय से लेकर खेल मैदान तक उत्सव के माहौल में मना। मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम , चित्रांकन सहित अन्य गतिविधियों में गुरु महिमा का उल्लेख किया। प्रखण्ड के सभी शैक्षिक संस्थानों में रविवार का अवकाश होने के बावजूद भी सुबह से ही उत्सव का माहौल दिखा । मशरक मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर अवस्थित खेल मैदान एवं विद्यालय परिसर को पूरी तरह सजाया गया। खिलाड़ियो एवं छात्राओं द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को पुष्प गुच्छ देने के बाद सर्वपल्ली के तैल चित्र पर माल्यार्पण की गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक अरुण कुमार वर्णवाल एवं शिक्षक संजय कुमार सिंह ने केक काटा। प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय द्वारा डोइला बुनियादी विद्यालय से अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक मुरली मनोहर सिंह एवं विद्यालय के वरीय शिक्षक खेल गुरु संजय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।वही डीपीएस पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर बिनोद ठाकुर,जे एन पब्लिक स्कूल बंगरा में प्राचार्य राजीव कुमार ने शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। मौके पर शिक्षक रामप्रवेश पंडित, प्रभातचन्द्र भूषण, विनय कुमार सिंह, अरबिंद सिंह, विजय कृष्ण त्रिपाठी, महेश पोदार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, आकाश कुमार , नारायण कुमार, पल्लवी , मुस्कान, आरती, खुशी सहित अन्य थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा