मांझी (सारण)। दाउदपुर बाजार स्थित वेदमाता गायत्री मंदिर परिसर में रविवार संध्या सामूहिक रुप से महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्स्व के बाद छठियार पूरे धूमधाम से मनाया। जिसमें स्थानीय महिलओं ने पहले घंटो विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ मंगलगीत गीत गाये। उसके बाद विधिवत पूजा अर्चना और भव्य आरती की। पूजा में सैकड़ो महिलाये और पुरुष शामिल होकर भगवान की आराधना मानव समाज के लिए कल्याण हेतु प्रार्थना की। वेदमंत्रों के साथ पूजा सम्पन्न कराया और प्रसाद वितरण के बाद सभी को भोजन कराया। महिलाओं ने बताया की भगवान श्री कृष्णा के जन्मदिन और छठियार के प्रसाद सेवन से धर्म और आस्था के प्रति युवाओं और लोगो में जागरुकता आएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्चना वर्णवाल, रानी कुमारी, संधया देवी वर्णवाल, देवनाथ प्रसाद वर्णवाल, नन्द लाल उर्फ नंदजी चौधरी चन्द्र प्रताप, हरिशंकर सिंह, रितेश वर्णवाल, आदि लोगों ने समूहक आयोजन में भरपूर सहयोग किया। इस मौके पर गायत्री परिवार के सदस्यों में जैतपुर मुखिया बच्चा राम समेत बाजार के व्यवसायिक वर्ग के दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा