नई दिल्ली, (एजेंसी)। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने कहा था कि मैच के पांचवें और अंतिम दिन जसप्रीत बुमराह मेजबान टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। बुमराह ने अगले ही दिन अली की बातों को सच करते हुए केवल 27 रन पर ही इंग्लैंड के दो विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। बुमराह ने अपने 24वें टेस्ट में ही 100 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
ओवल टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसुरत पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की जीत के बाद अपने पति के प्रदर्शन की तारीफ की है। संजना ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आज और हर दिन आप पर गर्व है।’
27 साल के बुमराह मैच के पांचवें दिन अपनी लाइन और लेंथ के हिसाब से गेंदबाजी कर रहे थे। लंच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली विकेट की तलाश में थे और उन्होंने इसके लिए अपने प्रमुख तेज गेंदबाज बुमराह को गेंद थमाई। हालांकि बुमराह ने निराश नहीं किया और उन्होंने ओली पोप का विकेट उखाड़ दिया। बुमराह ने इसके बाद जॉनी बेयरस्टो को आउट करके भारत को मैच में वापस ला दिया। बुमराह इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच तक 18 विकेट ले चुके हैं। दोनों टीमों के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन
राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती अंडर-19 (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का शुभारंभ कला-संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री ने किया