पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना परिसर में पंचायत चुनाव को देखते हुए हथियारों के भौतिक सत्यापन कराने के लिए लाइसेंसधारियों की भीड लगी रही। गुरुवार को थाना में हथियारों व कारतूस के साथ लाइसेंसधारी विभिन्न वाहनों से पहुंचे। दो दिनों में कुल 19 हथियारों का सत्यापन हुआ है।पंचायत चुनाव में आमने-सामने की लडाई होती है। इस संघर्ष में हथियारों का गलत इस्तेमाल नहीं हो। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। हर लाइसेंसधारियों के हथियारों व कारतूस का भौतिक सत्यापन करने के लिए जिला प्रशासन ने तिथि तय किया हैं। हथियारों का सत्यापन कराने वालो कि भीड में बुजुर्गों की संख्या अधिक थी। कई बजुर्गों ने बताया कि अब हथियार किसी बोझ से कम नहीं लग रहा है।हर चुनाव और विशेष अवसरों पर भौतिक सत्यापन कराने की प्रक्रियां अब परेशानी का कारण बन गया है। मजिस्ट्रेट कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश रंजन और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने संयुक्त रुप से कुल 19 हथियारों का सत्यापन किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 7 से 11 सितम्बर तक हथियारों के सत्यापन की तिथी घोषणा की गई है। वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में वैसे लाइसेंसधारियों की सूची बनायी जाएगी।जिन्होंने सत्यापन कराने में कोई रूचि नही दिखाते।ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा भेजा जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा