मुरादाबाद, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दंगल के दौरान एक पहलवान की मौत हो गई। मामला 2 सितंबर का है, जब मुरादाबाद में बिना अनुमति के दंगल हो रहा था। जिसमें साजिद अंसारी नामक पहलवान ने उत्तराखंड के पहलवान महेश को 5 सेकंड में ही पटकनी दे दी। जिसकी वजह से महेश की गर्दन टूट गई। लेकिन वहां पर मौजूद किसी ने भी उसकी मदद नहीं की बल्कि सबसे के सब साजिद अंसारी के दांव पर तालियां पीट रहे थे। तड़पता रहा पहलवान: साजिद अंसारी के दांव को उतराखंड का पहलवान समझ नहीं पाया और उसकी गर्दन टूट गई। वह जमीन पर तड़पता रहा लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। बाद में कुछ लोगों ने गर्दन सीधी करने का प्रयास किया लेकिन समय पर उपचार नहीं होने पर महेश की मौत हो गई। रफा-दफा हुआ मामला: दंगल के दौरान महेश की मौत हो गई। जिसके बाद गांव में पंचायत बैठी। इस पंचायत में मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया। पंचों ने 60 हजार रुपए में समझौता कराया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि मुरादाबाद पुलिस को इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप