मेरठ, (एजेंसी)। मात्र 12 दिन पूर्व चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए करीब एक करोड़ रुपए के आभूषण तथा 7 लाख 50, हजार रुपए की नगदी बरामद की है। इस गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है। यह जानकारी बुधवार की देर शाम पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी श्री विनीत भटनागर तथा सीओ श्री देवेश सिंह ने दी।
मेरठ पुलिस लाइन में प्रेससवार्ता करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि विगत 27 अगस्त की रात्रि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नगला भट्टू निवासी विपिन कुमार जैन परिवार के साथ देहरादून गए थे ,उसी दौरान चोरों ने रात्रि पहर में चोरी को अंजाम दे दिया। एसपी सिटी ने बताया की गलियों में घूम कर चोर दिन में रेकी करते थे तथा रात में घटना को अंजाम देते थे ।एसपी सिटी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस आरोपियों तक पहुंची है ।तीन टीमों का गठन किया गया था
पुलिस टीम ने चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ पिता-पुत्र सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है ।जिसमें एक महिला भी शामिल है ।चोरी के दौरान थाना लिसाड़ी गेट निवासी अकबर अब्बासी घर के बाहर चौकसी कर रहा था तथा थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी इरशाद तथा सहारनपुर निवासी कुलदीप गुर्जर तथा मेरठ के समर गार्डन निवासी इकराम घर के अंदर घुस कर चोरी को अंजाम दिया। इस गिरोह के अन्य सदस्य मैं इस्लामुद्दीन की पत्नी सितारा को भी गिरफ्तार किया गया है ।जो समर गार्डन मेरठ की रहने वाली है। इसके अलावा सहारनपुर के थाना मंडी मैसूर पैलेस निवासी तनवीर अहमद तथा उसके पिता दिलशाद अहमद सराफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों ने चोरी के आभूषण सहारनपुर के सर्राफ को भी बेचे थे। गिरफ्तार महिला का पति इस्लामुद्दीन अभी फरार है।एसपी सिटी ने बताया कि इस घटना में तीन से चार लोगों के और शामिल होने की संभावना है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से जांच कर पदार्फाश करने में जुटी है।
चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सिविल लाइन प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी उप निरीक्षक राम कुमार कुमार पवन, भुवनेश कुमार, विमल सैनी पंकज कुमार अविनाश राणा गजेंद्र सिंह के अलावा कांस्टेबल पवन कुमार शाहिद अली हरवंश कुमार बॉर्बी आदि शामिल थे। अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी श्री प्रभाकर चौधरी ने रू 20 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है वहीं पुलिस टीम की पीठ भी थपथपाई है ।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस