पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव निवासी उपेंद्र कुमार राम पिता किशोर राम गुरूवार की शाम में बहरौली बाजार से बाजार करने के बाद अपने गांव वापस लौट रहा था कि उसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो शख्स ने उपेंद्र कुमार राम का स्मार्टफोन मोबाइल छीन कर भागने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोगों के द्वारा बाइक सवार को पकड़ा गया। लेकिन बाइक पर पीछा बैठा युवक मोबाइल लेकर भागने में सफल हो,बाइक चलाने वाले युवक पकड़ा गया। पकड़ा गया युवक का नाम गोपालबारी गांव निवासी टुनटुन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ़ प्रिंस है। मोबाइल फोन लेकर भागने वाले युवक की पहचान मशरक दोकड़ी गांव निवासी रामकुमार शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा है। जो अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पकड़े गए युवक से पुलिस के द्वारा पुछताछ किया जा रहा है वही मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया चल रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा