संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मौसम में उतार- चढ़ाव को लेकर फिलवक्त सर्दी, जुकाम, बुखार, सिरदर्द, उल्टी,खासी आदि के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच गोपालगंज,सिवान सहित कई अन्य सीमावर्ती जिलों में बच्चों के बीच तेजी से वायरल बुखार भी पांव पसार रहा है।जो लोगों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है।चिलचिलाती धूप और उमस के बीच गाहे-बगाहे हल्की बारिस होने से फिलवक्त सर्द-गर्म की समस्या तेजी से उतपन्न हो रही है।डॉक्टरों की माने तो तापमान में उतार-चढ़ाव का मानव शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है।जिससे रोगियों की संख्या बढ़ रही है।जिले के जाने-माने चिकित्सक और रेफरल अस्पताल बनियापुर के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश ठाकुर ने बताया की कोरोना संक्रमण के बीच ऐसे मौसम में लोगो को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिये।इस मौसम में सर्दी-जुकाम और वायरल जैसे रोग आसानी से शरीर को प्रभावित कर देते है।जिससे शरीर के रोग-प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो जाती है। धूप से आने के तुरंत बाद ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स आदि के सेवन से गुरेज करना चाहिये।वही बाहर का खाना, बासी भोजन, तला-भुना, मिर्च- मशाला आदि को छोड़कर घर का बना एवं हल्का भोजन ही करना चाहिये।इस मौसम में खूब पानी पीना चाहिये। साफ और उबला हुआ पानी पीना सेहत के लिये काफ़ी फायदेमंद होता है। वही बच्चों के सहेत पर विशेष ध्यान देना चाहिये।सर्दी, जुकाम और वायरल फीवर से संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रहना चाहिये। ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके। वैसे चिकित्सकीय सलाह के बाद तीन से पांच दिन की दवा सेवन करने के बाद सीजनल बुखार से मरीजों को काफी राहत मिल रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा