रिमझिम बारिश के कारण गौसिया से लेकर पुरैना तक सारण तटबन्ध गढे में हुआ तब्दील
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझागढ़)- एक सप्ताह से हो रही रिमझिम बारिश के कारण गौसिया से लेकर पुरैना तक सारण तटबन्ध गढे में तब्दील हो गया है जिसके वजह से बांध पर चलने वाले वाहन से बड़ी हादसा होने की संभावना बनी रहती है इस बांध पर आम वाहन से लेकर पदाधिकारी भी बांध का निरीक्षण करने वाहन से आते है जगह जगह दो से तीन फीट गढे में तब्दील हो गया है ।दूसरी तरफ सारण तटबन्ध पर ही बाढ़ निर्भर है बांध मजबूत है तो बाढ़ आने की सम्भावना नही रहती है नही बांध टूटने की ड़र रहता है ।गढे में तब्दील बांध से लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही गढ़े के कारण बांध में कटाव की भय बनी रहती है ।बाढ़ पूर्व प्रशासन के द्वारा तैयारी जोर शोर से चल रहा है तथा बांध की निगरानी हेतु गृह रक्षावह्नि के जवान को लगया गया है वही स्थनीय पदाधिकारियों द्वारा बांध का समय समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास