ब्लूहि गंडक नदी में बढ़ रहा है, जल स्तर बाढ़ आने की संभावना से सहमे है लोग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझागढ़)- नेपाल के बराज नदी से छोड़े गए एक लाख 58 हजार क्यूसेक पानी तथा हो रही रिमझिम वारिश से गंडक नदी में तेजी से बढ़ रहे जल स्तर को देख आस- पास के लोग बाढ़ आने की संभावना से सहमे हुए है लोगो का मानना है ।कि बाढ़ आने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है घर के सारे समान बर्बाद हो जाते है वही लाखो रुपया खर्च कर की गई खेती बर्बाद हो जाती है तथा परिवार को लेकर बांध पर रहने के लिए विवश होना पड़ता है या अन्य जगहों पर परिवार को पहुचाना पड़ता है ।जिस तरह से नदी में पानी बढ़ रहा है । उसे देख कर बाढ़ आने के सम्भवना से इंकार नही किया जा सकता है नदी के किनारे और सारण तटबन्ध के विच चार पंचायत के लोग बसे हुए है पुरैना भैषही निमोइया गौसिया इन चार पंचायतो के करीब एक दर्जन गांव है हरिहर राय के तोला मुंगरहा बुझी रावत के तोला सख्वा टोक जगदीश सहनी के तोला बड़वा तोला गौसिया वृति तोला मलाही तोला सहित एक दर्जन से अधिक गांवकि प्रभावित हो जायेगा जिसकी आबादी करीब दस हजार है भैषही गांव के विचोविच सारण तटबन्ध निकला हुआ है । बांध और गंडक नंदी विच टापू पर यह दर्जनों गांव बसा हूआ है जो बाढ़ आने पर सर्व प्रथम ये दर्जनों गांव मांझा प्रखण्ड का प्रभावित होता है ।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास