एकडेरवा गांव में बंदर के दहशत से गांवो में भय ब्याप्त ।घर से नही निकल रहे ग्रामीण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)- स्थानीय प्रखंड के एकडेरवा पंचायत के एकडेरवा गांव के ग्रामीणों में बंदर के काटने से भय ब्याप्त है। ग्रमीण लोग घर से निकलने में डर रहे है। जिसको लेकर एकडेरवा पंचायत के बीडीसी सदस्य भृगुनाथ सिंह के नेतृत्व में हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिलाधिकारी, जिला बन प्रमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है।आवेदन देकर बंदर को पकड़वाकर निजात दिलाने की गुहार लगाई है।बीडीसी ने बताया कि शिव मंदिर के पास काला मुंह वाला बंदर प्रतिदिन दो से चार लोंगो को काटता है। जिससे पूरे गांव में आतंक का माहौल बना हुआ है। अबतक गांव के 50 ग्रामीणों को बंदर ने काट डाला है। लोग घर से डर के मारे नही निकल रहे है। डर से बाज़ार नही जा रहे हैं।लोगों में बंदर के प्रति काफी भय ब्याप्त है। आवेदन देने वालो में दीपक सिंह, उत्कर्ष कुमार, दीनानाथ सिंह, राकेश सिंह, राजू साह, सुबाष साह, साहेबजान व ब्यास प्रसाद सहित सैकड़ संखया में लोग शामिल थें।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास