आगनबाड़ी के रिक्त पदों पर ऑन लाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)- प्रखंड के विभिन आगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविका व सहायिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑन लाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीडीपीओ सदानंद दास ने बताया कि 29 जून तक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑन लाइन भर सकते है। उन्होंने बताया कि पंचायत इंदरवा एब्बादुल्लाह के वार्ड 13 व 14 बृंदावन पंचायत के वार्ड 4 व 6 तथा लछवार पंचायत के वार्ड 11 में सेविका का पद रिक्त है। जबकि पंचायत बृंदावन में वार्ड 3 व 10,पंचायत फुलुगनी में 8 व 12 ,पंचायत सेमरा में वार्ड 10 , पंचायत बरारी जगदीश में वार्ड 2 व 9, पंचायत एकडेरवा में वार्ड 3, पंचायत धतीवना में वार्ड 2 तथा पंचायत विदेशीटोला में वार्ड 4, 7 व 11 में सहायिका का पद रिक्त है। रिक्ति सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जबकि सेविका के लिए योग्यता मैट्रिक तथा सहायिका के लिए योग्यता आठवीं पास अनिवार्य है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास