गोपालगंज के फुलवरिया में मिले दो कोरोना मरीज, दहशत में लोग
- बाजार के सभी दुकानों को कराया गया बंद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (फुलवरिया)- फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर व गीदहां में दो कोरोना मरीज मिले है । जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है । गांव के लोग आस -पास के बाजारों में भी जाने से कतरा रहे हैं। कोरोना संक्रमित के लक्षणों के पुष्टि होने के बाद रेफरल अस्पताल फुलवरिया के बीसीएम सुनील कुमार संक्रमित व्यक्ति के घर पहुंचकर उनके यात्रा इतिहास का पता लगाने में जुट गये जहां संक्रमित व्यक्तियों से उनके संपर्क इतिहास के बारे में भी पूछताछ किया बीसीएम ने बताया कि बथुआ बाजार के सहयोगी उच्च विद्यालय के परिसर में 18 जून को शिविर लगाकर 39 लोगो का कोविड -19 कोरोना जांच हेतू सैंपल को एकत्रित कर भेजा गया था । जिसमें से ये दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । यह लोग दिल्ली से कुछ दिनों पूर्व ही अपने घर पहुंचे थे । जिसमें से एक व्यक्ति अकेले अपने घर में रहता है तथा दूसरा अपने परिवार के साथ रहते हुए कई लोगों के संपर्क मे भी रहा है । जिसकी जानकारी आशा फैसिलिटेटर कुमारी रिंकू देवी प्रभार थवई टोला तथा कनिका दास श्रीपुर के द्वारा इकट्ठा कि जा रही है । उधर श्रीपुर ओपी पुलिस कोरोना संक्रमण के रोक थाम के लिए बाजार की सभी दुकानों को 14 दिनों के लिए बंद करा दिया । जिसमे श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार एएससआई राजीव कुमार तथा एएसआई पंकज कुमार पुलिस बल के साथ बाजार की सभी दुकानों को बंद कराते देखे गयें । वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार राम पूर्व मुखिया चंदन दास गुप्ता भरत यादव समाज सेवी सुब्रत बोस आदि लोग प्रशासन का सहयोग करते नजर आये । रेफरल अस्पताल फुलवरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि दोनों संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए गोपालगंज भेज दिया गया है । वही उनके संपर्क इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है । जिसकी जानकारी मिलने के बाद संपर्क में आए सभी व्यक्तियों का कोरोना जांच कराया जायेगा । संक्रमित व्यक्ति के गांव को सैनिटाइज भी कराया जाएगा कोरोना से लोग घबराए नहीं बल्कि सावधान सतर्क रहें । बहुत लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं ।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास