उचकागांव सरकारी अस्पताल में छत से गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे चिकित्सक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)- प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने सरकारी आवास के छत का प्लास्टर अचानक गिर पड़ा। जिसमें मौके पर तैनात एक चिकित्सक बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित सरकारी आवास के बरामदे में दंत चिकित्सक डॉक्टर श्रीनिवास सिंह बैठकर लोगों का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान उनके ठीक बगल में सरकारी आवास के जर्जर पड़े छत का बड़ा प्लास्टर अचानक गिर पड़ा। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। प्लास्टर उनके सर पर गिरने पर एक बड़ी घटना घट सकती थी। घटना के बाद से अस्पताल परिसर में दहशत का माहौल व्याप्त है। बताया जा रहा है कि इस इकलौते जर्जर भवन में चिकित्सक इमरजेंसी सेवा के दौरान रहने के लिए मजबूर है।परंतु विभाग द्वारा जर्जर भवन के मरम्मत या नए भवन बनाने के तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वैसे घटना के बाद तैनात चिकित्सक सरकारी आवास को छोड़कर नए बने भवन में मरीजों का इलाज करने के लिए चले गए।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास