बच्चे देश के भविष्य व शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं
- राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक देश का भविष्य तैयार करते हैं
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (फुलवरिया)- बच्चे जहां देश के भविष्य हैं वही शिक्षक राष्ट्र निर्माता की उपाधि से नवाजे गए हैं। उनके द्वारा शिक्षा जगत में तैयार किए गए छात्र-छात्रा घर परिवार विद्यालय के अलावे गांव प्रखंड जिला व देश का नाम रोशन करते हैं। ये बातें प्रखंड क्षेत्र के मिश्रबतरहा बाजार स्थित संचालित न्यू ज्ञान लोक कॉम्पटीशन स्कूल के परिसर में सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए सफल छात्र-छात्रा सम्मान समारोह के दौरान बोलते हुए अतिथियों ने कहीं। अपने संबोधन में स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विद्यालय प्रबंधन व संस्थान के शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सराहनीय कदम से छात्र-छात्राओं ने अपना मुकाम हासिल किया है। वही श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंचालाल गुप्ता व उनके नेतृत्व में कार्य कर रहे शिक्षकों तथा शिक्षा कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आश्चर्य की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी उनके द्वारा कुशल देस का भविष्य तैयार किया जा रहा है जो सराहनीय है। समारोह में अधिवक्ता व राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि मेरा शुभकामना छात्र छात्राओं के साथ है।
विदित हो कि भोरे थाना क्षेत्र के लछीचक गांव के निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा का लड़का अभिषेक कुमार कुशवाहा इसी थाना क्षेत्र के बिठूआ गांव के निवासी विजय चौरसिया का पुत्र चिन्मय कुमार इसी थाने के कल्याणपुर गांव के निवासी विनोद यादव का पुत्र शशि कुमार स्थानीय प्रखंड के दूबवलिया गांव के निवासी अरविंद कुमार गुप्ता की पुत्री खुशबू कुमारी कुचायकोट थाना क्षेत्र के रूप छाप गांव के निवासी हीरालाल यादव का पुत्र आकाश कुमार इस बार जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कियें हैं। जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधन व विद्यालय परिवार के अलावे सफल छात्र छात्राओं परिजन तथा सगे संबंधी हर्ष व्यक्त कियें हैं। कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर पंचालाल गुप्ता ने समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के बाद मुख्य अतिथियों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने इसका श्रेय स्थानीय प्रशासन विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राओं के परिजन व क्षेत्रीय जनता को दिया। अपने संबोधन में अल्ताफ हुसैन ने सफल छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया । मौके पर विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार यादव , चंदन कुमार सिंह , आत्मा प्रसाद , कमलेश कुमार , मुन्ना कुमार , आनंद देव पांडेय , राजेश कुमार , जितेंद्र यादव , दिलीप गुप्ता ,राजेश कुमार , सुनीता कुमारी सहित अनेको ने अपने अपने वक्तब्य दियें । समारोह की अध्यक्षता पुर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह ने की। जबकि संचालन पूर्व सरपंच पति अल्ताफ हुसैन की।अंत में अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के बाद समारोह का समापन किया गया।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास