राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। सारण जिले के तरैया प्रखंड में सारण जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 23 तरैया पूर्वी भाग 1 से जिला पार्षद प्रत्याशी शिवजी सिंह ने अपने जिला परिषद् क्षेत्र में पड़ने वाले सभी पंचायतों का भ्रमण किया एवं लोगों से जनसंपर्क करते हुए आगामी चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के विषय में जानकारी दीया एवं अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कीए। क्षेत्र के पचरौर भटगाई नारायणपुर चंचलिया माधोपुर डुमरी इत्यादि पंचायतों में जनसंपर्क करने निकले श्री सिंह ने सभी चौक चौराहों पर रुक कर उपस्थित लोगों को यथा योग्य अभिवादन करते हुए कहा कि अपने जिला परिषद क्षेत्र में हुए विकास की सुस्त स्थिति को देखकर मैंने यह चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और मैं सेवा भाव से काम करना चाहता हूं इसलिए मैं आग्रह करूंगा कि आप लोग एक बार मुझे इस पद के लिए चुनकर सेवा करने का मौका अवश्य दें। अपने गृह पंचायत पचरौर में स्थित काली स्थान ब्रम्ह बाबा इत्यादि गांव के सभी देवी देवताओं के सामने मत्था टेक कर आशीर्वाद लेते हुए अपने जनसंपर्क अभियान शुरू किए श्री सिंह ने कहा कि मैंने शुरू से ही सामाजिक जीवन दिया है और समाज के लिए कुछ करने की ललक मुझ में हमेशा से रही है इसी वजह से मैंने इस चुनाव में उम्मीदवार बनने का फैसला किया है। दिन भर के जनसंपर्क अभियान के बाद पत्र और पंचायत के संग्रामपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी पंचायतों का मैंने भ्रमण किया और लोगों के बीच उत्साह और समर्थन पाकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और लोगों के अपार प्रेम को देखते हुए मैं यह कह सकता हूं कि मैंने जो फैसला लिया है वह सही है इसी प्रकार इस क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद बना रहा तो मैं जिला पार्षद पद का चुनाव जीतकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त करूंगा। विभिन्न गांवों में संपर्क करते हुए श्री सिंह के साथ मिश्रीलाल सिंह, बिजली सिंह, भोला राम, मंगतु राम, भुअर मांझी, अजीत राय, जाकिर अंसारी, विरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सरोज सिंह दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी