राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। आदर्श ग्राम बरेजा स्थित हाई स्कूल के समीप शिव मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर सोमवार को शोभा यात्रा सह जलभरी के लिए कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा सह जलभरी यात्रा में रंग विरंगे परिधानों सुसज्जित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष समेत युवा-युवती शामिल थे। यात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र बना था। यात्रा का शुभारम्भ मंदिर परिसर होते हुए गांव के परिभ्रमण कर गांव स्थित तालाब पर पहुची। आचार्य पंडित अमित मिश्र के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के उपरांत श्रद्धालुओ ने तलाब से जलभरी कर यज्ञ मंडप के लिए प्रस्थान किये। यज्ञ के आचार्य पंडित अमित मिश्र के नेतृत्व में जलभरी यात्रा निकाली गई। उन्होंने यज्ञ के कार्यक्रम के सम्बंध में बताया कि प्रति संध्या संत श्री श्री रामदास उदासीन उर्फ भैया जी महाराज के सानिध्य में श्री मद भागवत कथा का श्रवण किया जाएगा। श्रद्धालु उसका श्रवण करेंगे। साथ ही विधिवत कार्यक्रम के सम्बंध में उन्होंने बताया कि 14 को पंचाग पूजन,15 को वेदी पूजन व कथा आरती,16 को अर्निमन्थन,सहित अन्य कार्यक्रम के साथ 20 सितंबर को गौरव समारोह व विशाल भण्डारे के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। यज्ञ को लेकर गांव में भक्ति का वातावरण बना हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा