राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के लेजुआर पंचायत के निवर्तमान मुखिया रहमत अली की पत्नी जैनुल निशा ने मुखिया पद हेतु छठे दिन सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय पर स्थित निर्धारित काउंटर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता का भरपूर साथ व आशीर्वाद मिला है उसी की बदौलत आज हमने पुनः एक बार मुखिया पद हेतु अपना नामांकन का पर्चा दाखिल की हूँ। निश्चित रूप से पुनः जनता के आशीर्वाद की बदौलत पुनः जीत के बाद पंचायत की विकास को और गति मिलेगी तथा अधूरे पड़े पंचायत के विकास कार्य को पूरा कर एक आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाऊंगी। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी