राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के लेजुआर पंचायत के निवर्तमान मुखिया रहमत अली की पत्नी जैनुल निशा ने मुखिया पद हेतु छठे दिन सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय पर स्थित निर्धारित काउंटर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता का भरपूर साथ व आशीर्वाद मिला है उसी की बदौलत आज हमने पुनः एक बार मुखिया पद हेतु अपना नामांकन का पर्चा दाखिल की हूँ। निश्चित रूप से पुनः जनता के आशीर्वाद की बदौलत पुनः जीत के बाद पंचायत की विकास को और गति मिलेगी तथा अधूरे पड़े पंचायत के विकास कार्य को पूरा कर एक आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाऊंगी। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा