दानापुर। सोमवार को लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन एवं एआईएस ने सेना द्वारा बंद किए गए रास्ते के विरोध में दानापुर के डीपीएस मोड़ चांदमारी से सगुना मोड़ तक आक्रोश मार्च निकाला गया। वही लगातार 12वे दिन भी डीपीएस मोड़ चांदमारी पर बेमियादी धरना जारी रहा। एआईएसएफ के राज्य सह सचिव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर वार्ता नहीं होती है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करना हमारी मजबूरी होगी।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं