बाढ़: थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहां अचुआरा दाल मिल के निकट कोचिंग से पढ़ाई कर घर लौट रहे छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी गई।जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार हासन चक निवासी 17 वर्षीय गोलू कुमार बाढ़ शहर के एक कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर अपने घर टेम्पू वाहन से लौट रहा था।तभी टेम्पू का पीछा कर रहे दो की संख्या में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने अचुआरा दाल मिल के पास टेम्पू रोककर गोलू कुमार को ताबड़तोड़ चार गोली मारी।जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया।वही अपराधी घटना कारित कर भागने में सफल रहे।मिल रही जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों में से एक ने हेलमेट पहन रखा था जबकि दूसरे ने गमछे से अपना चेहरा ढांक रखा था।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को तत्काल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बाढ़ सदर अस्पताल भेज दिया।इधर घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एनएच 31 को जाम कर दिया।जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।ग्रामीण दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते नजर आए।वही अधिकारी समझाने में जुटे दिखे।एहतियातन मौके पर कई थाना की पुलिस को बुलाया गया।ग्रामीणों ने बताया कि सुमित शर्मा उर्फ गोलू इंटरमीडिएट का सेकंड ईयर का छात्र था। फिजिक्स पढ़कर वापस अपने घर हासनचक जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। उनके पिता स्वर्गीय नवीन शर्मा की दो वर्ष पहले ही करंट लगने से मौत हो गई थी। मृतक भाई में अकेला भाई था। इसकी दो और बहने हैं। घर में सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पूरा गांव में मातम और आक्रोश है।फिलहाल पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।समाचार प्रेषण तक जाम जारी था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या