राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने कोंध मथुराधाम घाट के समीप सारण तटबंध पर दस लीटर स्पिरिट के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज रामपुर रुद्र गांव का सहदेव प्रसाद बताया जाता है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी सारण तटबंध के रास्ते शराब की कालाबाजारी करते है। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में पुलिस ने जाल बिछाया। मंगलवार की अहले सुबह स्पिरिट लेकर आ रहे धंधेबाज पुलिस को देखते ही साइकिल छोड़कर भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। वहीं साइकिल में टंगे झोले की तलाशी ली जिसमे 51 पॉलीथिन में रखे स्पिरिट को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि धंधेबाज पूर्व में भी जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेजा जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा