- सांसद ने एम्बुलेंस का दुरुपयोग होते करवाई पर पुलिस महकमे को धन्यवाद दिया है
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। सारण सांसद निधि कोष से पंचायत स्तर पर दिए गए एम्बुलेंस से भगवान बाजार थाना ने बीते रात्रि 280 लीटर देशी शराब बरामद किया है। एम्बुलेंस प्रकरण को लेकर सांसद रूढ़ी फिर एक बार सुर्खियों में आ गए है। इस मामले में सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने अपने पक्ष रखते हुए सबसे पहले पुलिस महकमे व जिला के प्रशासन के लोगो को धन्यवाद दिया है, क्योकि इन्होंने ऐसे दुरुपयोग हो रहे गाड़ी को पकड़ने का काम किया है। इन्होंने एम्बुलेंस से जुड़े सभी समिति जन प्रतिनिधियों के बिरुद्ध अबैध कारोबार के मामले में कड़ी से कड़ी करवाई की मांग किया है। इन्होंने कहा की पंचायत एम्बुलेंस कोटवा पट्टी रामपुर छपरा निबंधन संख्या-BR04pA-3405, si. NO-49 है, यह संसदीय फण्ड से 2018-19 में खरीदी गई थी। जिला एम्बुलेंस संचालन समिति द्वारा अनुबंध कर सितंबर 2019 में पंचायत एम्बुलेंस संचालन समिति से सभी शर्तो पर सहमति के उपरांत ग्रामीणों की आम सभा कर दिनांक 20अप्रैल 20 को पंचायत वासियों के सेवा के लिए दिया गया था। इन्होंने कहा कि लगभग 22 हजार की गंगा के दियारा क्षेत्र आबादी की सुविधा के लिए यह दिया गया। जहाँ के मुखिया जय प्रकाश सिंह है वही चालक राकेश राय है, पंचायत सचिव अरविंद कुमार प्रसाद बताए जाते है। सांसद ने एम्बुलेंस के लिए मुखिया द्वारा दिया गया आवेदन पत्र, एम्बुलेंस प्राप्ति प्रति, एकरारनामा, चालक के ड्राइवरी लाइसेंस उसका आधार कार्ड, समेत अन्य कागजात दिखाते हुए कहा कि बिना कागजात के व सहमति पत्र के एम्बुलेंस सुपुर्द नही की जाती है। यह इस लिए किया जा रहा है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव की तरह फिर कोई दूसरा गलती नहीं कर बैठे। मालूम हो कि पंचायत स्तर पर एम्बुलेंस संचालन के निम्न समिति है। मुखिया अध्यक्ष, पंचायत सचिव सदस्य, ए एन एम सदस्य, विकाश मित्र सदस्य, सांसद द्वारा नामित ब्यक्ति समेत पांच व्यक्ति शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा