नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मढौरा एसडीओ देवेंद्र कुमार ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इनके पहुचते ही स्वस्थ्य कर्मियों में हलचल शुरू हो गई। इस दौरान इन्होंने सभी वार्डो में घूम-घूम कर सभी विभागों का जानकारी लिया। ओपीडी दवा, बितरण केंद्र, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर शौचालय की साफ सफाई को देखा सभी का गहन जांच किया। ओपीडी में मौजूद लोगो से पूछ ताछ किया, दवा के बारे में पूछ ताछ की और दवा के सम्बंध में जानकारी भी लिया। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दवा है जो यहा मिलती है कुछ बाहर से भी मंगाना पड़ता है। इन्होंने अस्पताल में एक्सरे मशीन की सुविधा नहीं देख नाराजगी जाहिर किया। इस सम्बंध में स्वास्थ्य प्रबन्धक से पूछ ताछ किया। स्वस्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान ने बताया कि बिधुत आपूर्ति नहीं होने की वजह से यह सुविधा अस्पतालों में बहाल नहीं है। कई बार अमनौर जेई से इसकी सूचना दी गई पर कोई सहयोग नही मिलने की बात कही। एक सप्ताह के अंदर अस्पताल में एक्सरे की सुविधा बहाल करने का दिया निर्देश। इस मौके पर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारकेश्वर सिंह, मनीष कुमार, रौशन तिवारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा