नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। बिहार सरकार के उधोग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा बिहार लेबर इंसेटिव इंडस्ट्री के लिए सबसे मुफीद जगह है। कोरोना के कारण टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े अधिकांस वर्कर वापस राज्य लौट गए है। इन्हें रोजगार स्थापित करने को लेकर बिहार सरकार टेक्सटाइल के क्षेत्र में राज्य को हब बनाने जा रही है। हमारे यहा इसकी बड़ी क्षमता है यहा की भौगोलिक इस्थिति भी अच्छी है। पड़ोस में 55 करोड़ की आबादी भी है। उक्त बाते बुधवार को सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के अमनौर आवासीय सभागार परिसर में सीएससी के लिए बुलाये गए बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से निवेश का माहौल बन रहा है। सरकार शीघ्र ही नई टेक्सटाइल व लेदर पालिसी लाने जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों ने निवेश में रुचि दिखाई है। कोई यहा उधोग लगाते है सरकार उनको सब्सिडी देगी, मक्का और टूटे चावल को मिलाकर इथेनाल बनाया जाएगा। हमारे यहा अनाज और पानी दोनों प्रयाप्त मात्रा में है। इन्होंने कहा जहा चीनी मिल बन्द हो चुकी है वहा की तीन हजार रकड भूमि टेक्सटाइल के लिए रिजर्व कर दी गई है। उन्होंने सारण सांसद रूढ़ी के तारीफ करते हुए कहा कि देश में ऐसा कोई नेता नही जो डॉक्टर, प्रोफेसर, पायलट, के साथ एक कुशल नेतृत्व हो यह सब रूढ़ी में है। इन्होंने हमेशा सारण के चौमुखी बिकाश के लिए ततपर रहते है, इन्होंने बिजली पुल पुलिया सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा, रोजगार, गैस पाइप लाइन हो सभी क्षेत्रो में कार्य कर रहे है। इस जिला में उधोग लगाने की बहुत बड़ी सम्भावनाये है।सांसद के बिकाश कार्यो में हर तरह से मदद करने की बात कही। सारण की जनता से कहा कि आप सभी काफी भाग्यशाली है जो रूढ़ी जैसा नेता मिले आपको। इन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन अटूट है। नीतीश जी 2025 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।इसमें कोई शक की गुंजाइश नही है। हमलोग को केंद्र सरकार में एक साथ 5 साल तक कार्य करने का मौका मिला है। हम लोगो का नारा है, एक बार तो आइए बिहार में, देखिये यहा सुशासन की सरकार है, बेहतरीन राज्य है, जहाँ नरेंद्र मोदी का ध्यान है। सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा सारण में चौमुखी बिकाश का कार्य चल रहा है। यह पहला जिला होगा जहा घर घर प्रि पेड मीटर की ब्यवस्था की जा रही है। युवाओ को रोजगार के लिए सीएससी खुलवाई जा रही है। बिजली सड़क स्वास्थ्य शिक्षा उधोग के क्षेत्र में सारण दुनिया के मानचित्रों पर स्थापित होगा यह मेरा प्रण है।इस मौके पर पूर्व कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, निरंजन शर्मा, गोपाल सिंह, बिजय शर्मा, संतोष सिंह, सतेंदर सिंह, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा