संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बुधवार को अहले सुबह से ही तेज हवा चलने के साथ- साथ झमाझम वारिस होने से किसानों के चेहरे खुशी से झूम उठे। साथ ही बारिस के बाद मौसम सुहाना होने से बिगत एक सप्ताह से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। बिगत एक पखवारे से जोरदार वारिश नहीं होने से किसान खरीफ फसलों को लेकर चिंतित थे। मगर मौसम के मेहरबान होने से किसानो की चिंता काफी हद तक दूर हो गई। सबसे ज्यादा फायदा उन किसानो को मिला जो देर से बुआई कार्य संपन्न किये थे।वारिस होने के बाद धान के पौधे जो पूर्व में धुप की वजह से मुरझा रहे थे, उन पौधों में अब हरियाली आने की उम्मीद जगी है। वारिस होने के साथ ही किसान फसलो में यूरिया एवं खरपतवार नाशी दवाओ के छिड़काव करने की तैयारी में जुट गये है।
मक्के के पौधे को मिली राहत, छाई हरियाली
फिलवक्त मक्के के पौधों में वालिया निकल रही है ऐसे में खेतों में पर्याप्त मात्रा में नमी नही होने से किसानों को चिंता सताने लगी थी।अब जबकि मौसम के मेहरबान होने से खेतो में पर्याप्त मात्रा में नमी बरकरार हो गई है तो दाने भी पुष्ट होने की उम्मीद जगी है।तपती धुप और नमी गायब होने से पौधे सूखने लगे थे।वारिस होने से जहाँ पौधों की रौनक बदल गई वही हरियाली छाने से किसानो में भी बेहतर उत्पादन की आस जगी है।हालांकि तेज हवा की वजह से लंबे आकार वाले ज्यादातर मक्के के पौधे गिर गए जिससे काफी हद तक नुकशान होने की बात किसानों द्वारा बताई गई।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि