मशरक में अवैध शराब बेचते चाचा गिरफ्तार, भतीजा फरार
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजापट्टी गोला में सोमवार की देर रात्रि में चाचा भतीजा द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना पर थाना पुलिस की छापेमारी में मौके पर साढ़े छः लीटर शराब के चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया और भतीजा फरार हो गया। मामले में थाना रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि फोन से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के राजापट्टी गोला में शिवम राज होटल के संचालक स्व छोटे लाल साह के पुत्र सतीश कुमार मीट चावल के साथ अवैध देशी और अंग्रेजी शराब बेचा जा रहा है।जिस पर पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी की गई तो मौके से होटल संचालक फरार हो गया। वही तलाशी लेने छिपाकर पांच लीटर देशी और दो लीटर के करीब अग्रेजी शराब बरामद किया गया।साथ ही होटल संचालक के चाचा स्व गिरजा साह के पुत्र राजू साह को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले पुलिस उक्त गिरफ्तार व्यक्ति पर अवैध शराब बेचने पर बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा