राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के नरपलिया गांव के समीप स्थित गड्ढे में एक वृद्ध व्यक्ति की पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूब कर मौत हो गई। मृतक नरपलिया गांव निवासी करीब 70 वर्षीय किशोर राम बताया जाता है। वृद्ध की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्री हैं जिनकी शादी हो चुकी हैं। परिजनों ने बताया कि मिट्टी काटने के कारण बने गहरे गड्ढे में डूब रहे वृद्ध को बचाने के लिए कई स्थानीय युवकों ने छलांग भी लगाई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वृद्ध के डूबने की खबर की सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। घटना स्थल पर परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। वृद्ध की तलाश के लिए पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों ने जाल के सहारे शव की खोजबीन शुरू कर दी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं की जा सकी थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा