पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक में बाइक के डिक्की से पैसे उड़ाने वाले गिरोह के दो अपराधियों ने शुक्रवार को सेन्ट्रल बैंक से मकान पलस्तर कराने को रिटायर्ड फौजी के द्वारा रूपये निकाल बाइक की डिक्की में रख घर जाने के दौरान डिक्की में रखे दो लाख की चोरी का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि डिक्की से पैसे से भरे बैग को निकालने के बाद अपराधियों ने डिक्की को उसी तरह लॉक भी कर दिया। जिसे भुक्तभोगी रिटायर्ड फौजी को चोरी की भनक नहीं लग सके। घटना स्टेशन रोड में शिव शंभू मिष्टान्न भंडार के पास की है। वैसे पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। घटना में पीड़ित मशरक पूरब टोला गांव निवासी रिटायर्ड फौजी तजमूल हुसैन पिता अब्दुल रज्जाक अंसारी ने बताया कि वे मकान पलस्तर कराने को सेन्ट्रल बैंक से दो लाख निकाल बाइक की डिक्की में रख घर के लिए चले रास्ते में स्टेशन रोड में मिठाई की दुकान पर लगा कर मिठाई खरीदा जब रूपये देने के लिए डिक्की खोला तो देखा की रूपये गायब थे। मामले में थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी