अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बीआरसी भवन में एचडीएफसी बैंक छपरा द्वारा शुक्रवार को 62 विद्यालयों के एमडीएम का खाता खोला गया। इसके लिए बैंक ने अपने चार पदाधिकारियों को जलालपुर बीआरसी में प्रतिनियुक्त किया था। सुबह से ही बीआरसी में प्रधानाध्यापकों और विद्यालय शिक्षा समिति के सचिवों का जमावड़ा लगा रहा। सभी अपने कागजों को दुरुस्त करते दिखे। इसके पहले बैंक द्वारा 11सितम्बर को शिविर लगाकर 4 दर्जन से अधिक विद्यालयों का खाता खोला गया था। मौके पर एमडीएम बीआरपी प्रमोद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, डीडीओ प्रशांत कुमार पांडेय, मनिंद्र पांडेय, अखिलेश्वर पांडेय, रामबाबू यादव, सोनू कुमार, विनोद कुमार सिंह, राजेश कुमार, बबलू गुप्ता, दिलीप कुमार यादव सहित कई अन्य भी उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन