संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आगलगी की घटना में लाखों रुपये मूल्य के कपड़े जलकर स्वाहा हो गए। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के बाजार भिठ्ठी की बताई जाती है। घटना शुक्रवार की देर रात्रि की है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि भिठ्ठी बाजार पर सकलदेव साह के कपड़े और किराना की दुकान है। बगल में ही दुकानस्वामी का घर भी है। शुक्रवार की रात्रि दुकानदार अपना दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच मध्य रात्रि के बाद दुकानदार की नींद खुली तो देखा कि दुकान से आग की लपटें निकल रही है। घटना को देख दुकानदार चीखने-चिल्लाने लगा।जिसके बाद आसपास के लोग जुटे और आग बुझाने में जुट गए।मगर आग की लपटे इतनी बिकराल थी कि कपड़ा के दुकान के साथ-साथ किराना दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। हालांकि मामले की सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुँचने के बाद आग पर काबू पाया गया।तबतक कपड़े और किराना सामग्री मलवे में तब्दील हो चुके थे। घटना के स्पष्ठ कारणों की जानकारी नही मिल सकी है। मगर स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा थी कि संध्या समय दुकान में जलाए गए दीपक की वजह से आग लगी है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण