राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखण्ड क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत आगामी 29 सितंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने शनिवार को अपने दल बल के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्ग जैतपुर पंचायत के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव प्रशासन की देख रेख में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातवरण में कराने में आम जनता के साथ चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों से सहयोग की अपेक्षा रखता है। जिसमे पंचायत के आम जनता के साथ सभी प्रत्याशियों से भयमुक्त,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने में अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में चिन्हित कई अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष रूप से निगरानी की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके। इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ हर बूथ पर कड़ी निगरानी रखेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक 88 लोगो का हथियार का सत्यापन हुआ है तथा इसके अतिरिक्त सत्यापन से वंचित लोग दो दिन के अंदर अपने हथियार का सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण