संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गड्ढे में जमे पानी में डूबने से छह वर्षीय बच्चें की मौत हो गई। घटना कन्हौली मनोहर मिश्कारी टोले की बताई जाती है।मृत बच्चा गांव के ही समीम अली का पुत्र हुसैन राजा उर्फ नन्हे बताया जाता है। मासूम बच्चे की मौत की सूचना से मोहल्ले में मातम पसर गया।रविवार को मृत मासूम बच्चे की गड्ढे की पानी मे शव मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। लोगों में प्रशासन के विरुद्ध काफी नाराजगी थी। बार बार आग्रह के बाद भी गड्ढे से जलनिकासी नहीं होने को लेकर लोग काफी आक्रोशित थे। आक्रोशित लोग मृत बच्चे की शव को लेकर चेतन छपरा में एनएच जाम करने पहुंचे गए थे। सड़क जाम करने का आक्रोशित लोगों द्वारा प्रयास भी किया गया। परन्तु, बच्चे की मौत की जानकारी पर पहुंची पुलिस व सीओ स्वामीनाथ राम ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने बच्चे की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। मृतक के पिता समीम ने बताया कि बच्चा शौच के लिए घर से निकला था। काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटा था। परिजन किसी अनहोनी की अंदेशा को लेकर उसकी खोजबीन कर रहे थे। तभी गड्ढे की पानी में बच्चे की उपलाते शव को देखा गया। मासूम की शव मिलने की सूचना पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई। फिर घटना स्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन