संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। रविवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग- अलग स्थानों पर अनन्त चतुर्दशी का पर्व धूम- धाम से मनाया गया।सुबह से ही श्रदालु भक्तो की चहल कदमी से मुख्य बजार गुलजार रहा। श्रद्धालु भक्तो ने अपने सामर्थ्य के अनुसार बजार से फल, मिठाई, सेवई, आटा, अनन्त का धागा आदि की खरीददारी की। अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर भगवान विष्णु के अनन्त रूप की पूजा की गई। आचार्य पंडितों की माने तो जो भी भक्त पुरे मनोयोग से इस व्रत को करता है उनके सभी पाप कर्म और कष्ट दूर हो जाते है। वही धन-धान्य की प्राप्ति होती है। कई गाँवों में सार्बजनिक स्थल पर पुरे गाँव के लोग एकत्रित हो कर कथा वाचन का श्रवण किये तो कई जगहों पर लोग अपने घर पर भी अनन्त भगवान का कथा वाचन कराये। इस दिन भगवान बिष्णु की पूजा कुश की शेषनाग बनाकर की जाती है। अनंत पर्व को लेकर चारो तरफ दोपहर बाद तक माहौल भक्तिमय बना रहा। किशोर-किशोरियो में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा