राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। आगामी 29 सितंबर को मांझी प्रखण्ड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कई पंचायतों में बूथों पर पहुंचने के लिए मतदाताओं को कीचड़ व पानी से भरे रास्ते से होकर पहुंचना पड़ेगा। जैतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में उत्क्रमित विद्यालय जैतपुर तिवारी टोला स्थित बूथ संख्या 208 पर पहुंचने के लिए जो रास्ता है वह बरसात के कारण कीचड़ में तब्दील हो गया है। वहीं जैतपुर पंचायत के बेलदारी गांव स्थित एक बूथ पर पहुंचने का रास्ता बरसात के कारण बाधित हो गया है। बलेसरा पंचायत के अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जगतियां पर बने 3 मतदान-केंद्रों के रास्ते मे जल-जमाव के कारण मतदाताओं को मतदान करने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उक्त मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए रास्ते समेत कई व्यवस्था अभी भी नगण्य है। स्थानीय प्रत्याशियों समेत मतदाताओं ने निर्वाची पदाधिकारी सह मांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी से मतदान के पूर्व रास्ते समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है। ताकि मतदान केंद्रों पर लोगों को जाने-आने में परेशानी का सामना न करना पड़े।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी