विकासशील इंसान पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की हुई बैठक, भारत-चीन सीमा पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजली
बनियापुर(सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के सरेया में विकासशील इंसान पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार के अवास पर बुधवार को विशेष बैठक हुई। जहाँ सर्वप्रथम भारत -चीन सीमा पर लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद देश के वीर सपूतों को दो मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रधांजलि अर्पित की गई।जिसके बाद मौके पर उपस्थित पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल महतो ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी जी के आह्वान पर अगामी 05 जुलाई को 11 बजे दिन में वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला स्तर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे।वही सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि डबल इंजन कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं। बाहर से आए हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के दावे पूरी तरह खोखली है।पिछले 15 सालों में एक भी फैक्ट्री नही लगाया गया है।जिससे प्रदेश के युवाओं के लिये रोजगार सृजन नही हो सका है। लोग आज भी पलायन के लिये मजबूर है।ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री विजनरहित सरकार चला रहे है।जिसके कारण गरीबों को स्थिति-परिस्थिति में कोई परिवर्तन नही हुआ है।वही “फुट डालो राज करो ” की नीति के तहत मुख्यमंत्री सत्ता में काबिज हैं।इस बीच दलित समाज को दो भागों में दलित और महादलित में बाँट दिया गया।जिसका कोई औचित्य नही है।इन सब विषयों को देखते हुए जनता सजग और सतर्क है।जो किसी के झांसे में आनेवाली नही है।बिहार की जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है। मौके पर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ धर्मेन्द्र बैठा, नवल किशोर सिंह, बबलू सहनी, मोहम्मद चाँद, देवन्ति देवी, दिलीप कुमार बिंद समेत दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा