अवतार नगर के मिर्जापुर चवंर में मिला शव, देशी शराब माफियाओं द्वारा हत्या किये जाने की अंदेशा, ग्रामीणों में आक्रोश
छपरा(सारण)। जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग में मिर्जापुर मोलवी बाजार से पूरब-दक्षिण स्थित चंवर में मृत युवक का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान रामगढ़ा गांव के वार्ड संख्या 9 के दलित बस्ती निवासी स्व. भगेरन राम के 40 वर्षीय पुत्र राजकुमार राम उर्फ टियाई के रूप में हुई है। बुधवार की दोपहर चंवर में जाने वाले लोगों ने शव को देखा तो पहचान कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने अवतार नगर थाना पुलिस को सूचना दी है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे मोलवी बाजार की तरफ गये, इसके बाद वे नहीं लौटे। आस-पास के लोगों ने बताया कि मोलवी बाजार के समीप बेरोक-टोक देशी शराब की बिक्री की जाती है। जहां शराब धंधेबाजों से किसी बात को लेकर मृत युवक से विवाद हुआ था। इसके करीब तीन-चार घंटे बाद युवक का शव मोलवी बाजार से पूरब-दक्षिण चवंर में शव बरामद किया गया है। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि शराब माफियाओं ने ही हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को चंवर में फेंक दिया है। शव को देखने वाले लोगों ने बताया कि पैर पर गहरा चोट का निशान था एवं गुप्तांग पर भी मारा गया है। जिससे युवक की मौत हुई है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो हत्या कर शव बरामद सूचना के बाद कुछ शराब माफिया अपना घर बंद कर फरार हो गये है। सामाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी। बहरहाल, पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।
शराब धंधेबाजों द्वारा हत्या की अंदेशा पर ग्रामीणों में आक्रोश
रामगढ़ा वार्ड संख्या नौ के दलित बस्ती के युवक का शराब धंधेबाजों द्वारा हत्या की अंदेशा पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। गांव के लोगों ने कहा शराबबंदी लागू होने के बाद भी धड़ल्ले से देशी शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो मिर्जापुर मौलवी बाजार, मिर्जापुर एवं रामगढ़ा नौ नंबर वार्ड के दर्जनों घरों में देशी शराब चुलाकर खुलेआम बेचा जाता है। लेकिर आश्चर्य की बात है कि आज तक शराब के कारोबार को बंद करने के लिए पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाया है। जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।
अत्यंत गरीब परिवार का है मृत युवक
मृत युवक अत्यंत ही गरीब परिवार का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के एक मंद बुद्धि का भाई व भतीजा है। प्रतिदिन दैनिक मजदूरी करता था तो खाता था, अन्यथा यूं ही रहता था। गरीबी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है के उसका घर आज भी फूस की झोपड़ी है। लोगों की नाराजगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरकार द्वारा चलाये जा रही पीएम आवास योजना इसके लिए आवश्यक नहीं है। अगर अमीर एवं पढ़ा-लिखा रहता तो कब का आवास योजना का लाभ मिल गया होता। जिसे आम लोगों को समझने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा