- फाइलेरिया उन्मूलन के लिए अल्बेंडाजोल व डीइसी सेवन को बताया महत्वपूर्ण:
- 14 दिनों तक चलेगा एमडीए अभियान, जिला में 11 लाख लाभार्थी लक्षित:
जहानाबाद, 20 सितंबर।
जिला में फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में 20 सितंबर से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम(एमडीए) की शुरूआत की गयी है. इस कार्यक्रम के तहत अल्बेंडाजोल तथा डीईसी की गोलियों का सेवन कराया जा रहा है. दवा का सेवन आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं के सहयोग से कराया जा रहा है. जिलावासियों से अनुरोध है कि आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं की उपस्थिति में पात्र व्यक्ति अल्बेंडाजोल तथा डीईसी का सेवन जरूर करें. फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में यह जरूरी है. यह बातें जिलाधिकारी हिंमाशु कुमार राय ने सोमवार को सदर अस्पताल में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर कही. इस दौरान उन्होंने फाइलेरिया रोग के प्रति जनजागरूकता लाने पर बल दिया और कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को इस रोग के संक्रमण व इससे बचाव के बारे में अधिकाधिक सजग किया जाये. एमडीए कार्यक्रम का शुभारंभ कर जिलाधिकारी ने मौके पर स्वयं भी अल्बेंडाजोल व डीईसी की गोल का सेवन किया. साथ ही मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को भी दवा का सेवन कराया गया. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ब्रज कुमार ने जिलाधिकारी को इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अल्बेंडाजोल व डीईसी के लाभ के बारे में बताया. उन्होंने बताया दवा के सेवन से रक्त में मौजूद माइक्रोफाइलेरिया परजीवी समाप्त हो जाते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार चौधरी, फाइलेरिया इंस्पेक्टर राकेश कुमार, डीवीबीडीओ डॉ ब्रज कुमार, डीवीबीडीओ कंसल्टेंट निशिकांत, पीसीआई एसपीएम कमाल खान, केयर इंडिया डिस्ट्रिक्ट टीम लीड नीरज कुमार, वीबीडीएस संजय कुमार, ड्ब्ल्यूएचओ एसएमओ व अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे.
14 दिनों तक चलाया जायेगा एमडीए कार्यक्रम: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार चौधरी ने बताया जिला में 14 दिवसीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. फाइलेरिया लाइलाज है और यह एक रोगी के पूरे जीवनकाल को प्रभावित करता है. इससे रोगी का सामाजिक एवं आर्थिक बोझ बढ़ जाती है. जिला में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम महत्वपूर्ण है. गर्भवती महिलाओं, गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों और दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा नहीं दी जायेगी.
23 सितंबर के बाद एक अक्टूबर से प्रारंभ होगा अभियान: डिवीबीडीओ
डीवीबीडीओ कंसल्टेंट निशिकांत ने बताया एमडीए कार्यक्रम 20 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा. इसके बाद 24 सितंबर से 30 सितंबर तक पल्स पोलियो के कारण एमडीए कार्यक्रम स्थगित रहेगा. पुन: एमडीए कार्यक्रम एक अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलाया जायेगा. उन्होंने बताया जिला में एमडीए कार्यक्रम के तहत लभगभ 11 लाख 11 हजार 442 लाभार्थियों को अल्बेंडाजोल तथा डीईसी की गोली सेवन कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिला के शहरी क्षेत्र सहित सदर प्रखंड, मखदुमपुर, घोसी, मोदनगंज, काको, रतनी फरीदपुर तथा हुलासगंज प्रखंडों में सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत 548 टीम तैयार की गयी हैं. टीम में 988 आशा तथा 107 आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल हैं तथा 54 सुपरवाइजर इस पूरे अभियान का अनुश्रवण करेंगे. सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य टीम को दवा उपलब्ध करा दिया गया है.
कोविड 19 प्रोटोकॉल का रखना है ध्यान:
सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत दवा सेवन कराने वाले कर्मी मास्क तथा हैंड ग्लोव्स का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करेंगे. साथ ही अपने साथ हैंड सेनिटाइजर रखेंगे एवं दवा सेवन के दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे. प्रोटोकॉल के तहत बॉउल मेथड विधि अपनाया जाना है जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मी द्वारा लाभार्थी को एक साफ कटोरे में दवा देनी है तथा स्पर्श से बचना है.


More Stories
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन