राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा थाने के रामपुर बिन्दालाल बाजार में रविवार को दो बाइक पर सवार होकर व चेहरे पर गमछा से बांधकर आए अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी। जिसमें पैक्स अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा उर्फ काका सहित दुकानदार बाल-बाल बच गए थे। इस घटना के बाद पीड़ित काका द्वारा दिए गए आवेदन व बयान के आधार पर एकमा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एक नामजद सन्नी कुमार व एक अज्ञात सहित दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि फायरिंग की वारदात के दूसरे दिन भी रामपुर बिंदालाल बाजार में भय व दहशत का वातावरण कायम रहा।
बताते चलें कि रविवार की सुबह पैक्स अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा उर्फ काका रामपुर बिन्दालाल बाजार स्थित राजन प्रसाद के होटल में बैठकर दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर चंदा इकट्ठा हेतु संजय साह, अच्छे लाल प्रसाद व सतीश पटेल के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात बदमाश रामपुर बिन्दालाल बाजार में पहुंचे और पैक्स अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा पर फायरिंग कर दिए थे। इस दौरान जान बचाने के उद्देश्य से अभिषेक मिश्रा होटल के पिछले दरवाजे से भागकर होटल के पीछे स्थित तालाब के पानी में कूद गए थे। बाजार के लोगों ने साहस का परिचय देते हुए एक बदमाश को पकड़ कर उसके पास से एक देशी कट्टा को छीन लिया था। लेकिन मौका पाकर बदमाश फरार हो गया था। बाद में बदमाश फायरिंग करते हुए अपने बाइक से जनता बाजार की ओर फरार हो गए थे।
वहीं मामूली रुप से घायलों का स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया था। वारदात के बाद दिन भर बाजार की दुकानें बंद रहीं। बाजार में सन्नाटा छा गया है।
घटना की सूचना पाकर एकमा पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय व एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी सशस्त्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच भी शुरू कर दिए। इस दौरान बाजार के लोगों ने बदमाश से छीने गए कट्टा व फायरिंग की गई गोली को पुलिस को सौंप दिया था।
बताया गया है कि अभिषेक मिश्रा उर्फ काका पर तीन माह में तीसरी बार हमला किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी