राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी के अंचलाधिकारी धन्नजय कुमार ने ताजपुर के पैक्स अध्यक्ष व मुखिया प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के साथ साथ एक बोलेरो के चालक तथा वाहन मालिक पर पर आर्दश आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है तथा बेलोरो को जब्त कर लिया। हालांकि वाहन का चालक गाड़ी को छोड़ कर भागने में सफल रहा। दर्ज प्राथमिकी का आरोप है कि फुलवरिया नल-जल के पानी टंकी पर मुखिया सुरेंद्र सिंह का बैनर लगा हुआ था। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। बैनर को जब्त कर वापस लौटते समय एक बोलेरो के उपर दो हार्न बजाते हुए चालक प्रत्याशी का प्रचार कर रहा था। पुलिस को देखते हुए चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला। गाड़ी जो जब्त कर लिया गया। गाड़ी पर ध्वनि तथा प्रचार करने का अनुमति पत्र नही लगा हुआ था। गाड़ी के मालिक तथा चालक के विरुद्ध आर्दश आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है। गाड़ी के पीछे केंद्रीय रिजर्व पुलिस लिखा हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा