आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए जमीन हुआ अतिक्रमणकारियों से मुक्त
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के अरना पंयायत के सपही गांव मे आंगनबाड़ी केन्द बनाने को लेकर सरकारी जमीन को बुधवार को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया।भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियों को देख अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त हो गए। मामला है कि सपही गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा कब्जा कर नाद, खुटा,पलानी रख अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद शाहिद अली की मौजूदगी में खाली कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया गया।इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। उक्त जमीन बिहार सरकार की गैर मजूरवा जमीन है जिसपर आंगनवाड़ी केन्द्र भवन बनाने के लिए चयनित किया गया पर वहां उसी गांव के राजेंद्र राय व राजनारायण राय दोनों पिता भोजा राय ने कब्जा जमा लिया था।सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि जमीन बिहार सरकार की है और इसे अतिक्रमण मुक्त कर आंगनबाड़ी केंद्र बनाना है इसलिए इसे खाली कराया जा रहा है। गांव वालों ने बताया कि यह जमीन राजेन्द्र राय के पूर्वजों से कब्जा जमाया गया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी