विधायक पुत्र ने गांवो में लगायी नवयुवकों की चौपाल
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर पंचायत मे विधायक पुत्र ने गांव के नवयुवकों के साथ एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता सरपंच रवि भूषण सिंह उर्फ दीपक सिंह ने किया। बैठक में एक स्वर में बनियापुर के स्थानीय राजद विधायक केदारनाथ सिंह को बिहार विधानसभा चुनाव में समर्थन देने की बात कहीं गयी। नौजवानों के बीच अपनी बात रखते हुए बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के पुत्र पुत्र ऋतुराज सिंह अधिवक्ता उच्च न्यायालय पटना ने कहा कि आपकी हर समस्या के लिए विधायक जी हमेशा तत्पर रहते हैं। आपके हर सुख-दुख में हम हैं और हमारे सुख दुःख में भी आपकी मौजूदगी हमेशा बनी रहती है।आपसे हमारे परिवार का कोई नया नाता नहीं है हमारे आदर्श पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने जितना विकास किया वो आपसे छिपा नही है। विधानसभा क्षेत्र के किसी भी तबके के लोगों के लिए आपके अपने विधायक केदारनाथ सिंह तन मन और धन से हमेशा हमलोगों के बीच रहकर सहयोग करते आये हैं अब समय आ गया है कि आप लोग भी दिल खोलकर इनका सहयोग करे। मौके पर राजीव सिंह, अवधेश कुमार, सर्वजीत महतो, देव कुमार प्रसाद, आशुतोष कुमार सिंह,मुन्ना कुंवर, अजय यादव शिक्षक समेत दर्जनों नवयुवक मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी