भोपाल, (एजेंसी)। राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में हलाली नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे को बचा लिया गया है। ऐसा बताया गया कि बच्चे नदी के किनारे पर खड़े होकर पत्थर उछाल कर खेल रहे थे। इसी बीच एक बच्चे का पैर फिसल गया। वह नदी में गिरने से बचने के लिए पास में खड़े अपने दो साथियों के हाथ पकड़ा और उसी समय तीनों नदी में गिर गए। आपको बता दें ईंटखेड़ी गांव निवासी पर्व अहिरवार और शरद माली की मौत हुई है। जबकि युवराज को बचा लिया गया है। इस मुद्दे को लेकर टीआई चतुवेर्दी ने कहा कि मंगलवार को तीनों बच्चे घर से खाना खाने के बाद परिजनों से खेलने की बात कहकर घर से निकले। जानकारी के मुताबिक फिर खेलते-खेलते वह हलाली नदी के सैनी के बाड़ा के पास पहुंच गए। दोपहर को बच्चे नदी के किनारे खड़े होकर पत्थर उछालने का खेल खेल रहे थे। इस दौरान पैर फिसलने से तीनों नदी में जा गिरे। जिसके बाद 2 बच्चों को मौत हो गई है। इसके बाद मासूमों को जिंदा करने के लिए अस्पताल में अंधविश्वास का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 2 मासूमों को जिंदा करने के लिए नमक के ढेर पर लेटाया गया है। दरअसल परिजनों को किसी ने बताया कि पानी में डूबने से अगर किसी की मौत हो जाती है तो, नमक पर लेटाने से जिंदा हो जाता है। और इसी अंधविश्वास के शिकार परिजनों ने दोनों मृतक बच्चों को नमक पर लेटाया गया है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं