राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/एकमा (सारण)। रसूलपुर थाना क्षेत्र के एक युवक की एक शव की अंत्येष्टि के दौरान सरयू नदी में डूबकने से मौत हो गई। बताया गया है कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी पंचायत के योगिया गांव निवासी 31 वर्षीय युवक शिव बहाल राम की सीमावर्ती सिवान जिले के सिसवन-ग्यासपुर घाट पर शव जलाने दौरान सरयु नदी में डूबने से गुरूवार की शाम हो गई। वहीं शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। मृत युवक का पोस्टमार्टम के बाद शव लाने सिवान रवाना हुए पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश यादव घटना के बारे में बताया कि मृत युवक अपने ही मोहल्ले में मरे एक वृद्ध मतिवर राम की अंत्येष्टि में सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर घाट पर गया था। जहां अंत्येष्टि समाप्ति के बाद नहाने के दौरान वह डूब गया।काफी मशक्कत के बाद उसका शव मिला। जिसे स्थानीय प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। मृत युवक को दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। घटना की सूचना मिलते ही गांव व परिवार में मातम छा गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा