राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर-दाउदपुर के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस सह नवनामांकित विद्यार्थियों का स्वागत समारोह का अयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव ने कहा की कॉलेज में छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य है। विद्यार्थी नियमित आये साथ ही नामांकित अपने दोस्तों को भी बताएँ कि महाविद्यालय में सभी विषय के विद्वान शिक्षक पढ़ाने के लिए मौजूद हैं। नवनामांकित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने कहा कि यह महाविद्यालय हमारे महापुरुषों द्वारा दिया गया एक धरोहर है। इसे सक्रिय, सुचारू एवं संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। कार्यक्रम में डॉ कमल जी, डॉ आफताब आलम, डॉ. श्रीभगवान ठाकुर, डॉ. जी. डी. राठौड़, डॉ. टी. गंगोपाध्याय, राकेश कुमार, डॉ. उपेन्द्र कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. धनंजय सिंह, डॉ. आशीष प्रताप सिंह, डॉ. रूबी चंद्रा, डॉ. इन्दु कुमारी, वसीम रजा, राजीव सिंह समेत विद्यार्थी सपना कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वाति सिंह राहुल कुमार आदि ने संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा