राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया अमनौर मुख्य पथ एसएच-104 सड़क पर गुरुवार को नारायणपुर पोखरा के समीप दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार दफदार के भाई की मौत हो गई। मृतक नारायणपुर गांव निवासी स्व. पलट राय के 35 वर्षीय पुत्र कृष्णा राय बताए जाते हैं। मृतक का भाई तरैया थाने में दफदार के रूप में कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार मृतक मेघालय में एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य करते थे। वे अपने चाचा राजदेव राय के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए पैतृक गांव नारायणपुर आये हुए थे। बुधवार को उनके चाचा का श्राद्ध कर्म था और श्राद्ध कर्म संपन्न होने के बाद वे गुरुवार को भतवान का कुछ सामान खरीदने के लिए बाइक से अमनौर जा रहे थे तभी नारायणपुर पोखरा के समीप अमनौर की तरफ से काफी तेज गति में आ रहे एक बाइक सवार युवक ने उनके बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल अमनौर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर अवस्था में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वही घटना में बाइक सवार युवक भी आंशिक रूप से घायल हुआ है। जिसे स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के बाद तरैया थाना को सुपुर्द कर दिया आंशिक रूप से घायल युवक मसरख थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव निवासी सुरेंद्र राउत का पुत्र रोहित राउत है, जो कि मसरख अपने घर से अमनौर किसी कार्य से गया हुआ था और लौटने के दौरान दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें कृष्णा राय की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने बाइक को जप्त कर थाने लाई तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा