राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपनी लड़की की शादी में कर्च के रूप में लिए गए रुपए नहीं लौटाने व बाउंस चेक कर धोखाधड़ी करने का मामले प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी साधन देव सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराये है। जिसमें कहा गया है कि गांव के ही सुरेंद्र महतो अपनी लड़की की शादी में मुझसे चार लाख साठ हजार रुपये शर्त पर लिए थे कि शादी के बाद मौजा नारायणपुर स्थित जमीन में एक कट्ठा जमनी आपको रजिस्ट्री कर दूंगा। लेकिन शादी के बाद वह जमीन देने से इनकार कर गये और मेरे पैसे को बदले चार लाख साठ हजार रुपये के पंजाब नेशनल बैंक छपरा का चेक मुझे दे दिये। बोले कि चेक जमा कर अपना पैसा उठा लीजिये। पैसे उठाने के लिए चेक को बंधन बैंक अमनौर में जमा किया तो खाते में पैसे नहीं रहने के कारण चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद मैं उनसे संपर्क किया तो वे पैसा देने में हल्ला-गुल्ला करने लगे। वे बिना पैसे वाले खाते का चेक देकर मुझसे धोखाधड़ी करके मेरा चार लाख साठ हजार रुपये का ठगी कर लिये है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा