पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के घोघिया दक्षिण टोला गांव में बुधवार को दहेज के लिए एक विवाहिता महिला और उसके बच्चे को मारपीट कर घायल कर दिया गया वही महिला को जान से मारने की नियत से जलते चूल्हे पर धकलने से महिला का एक हाथ बुरी तरह से झुलसने का मामला सामने आया है। मामले में महिला और उसके पति के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में घोघिया दक्षिण टोला गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार सिंह की 30 वर्षीय पत्नी रूपा देवी,5 वर्षीय बच्ची परी कुमारी ने पति धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उसके सास, ससुर और ननद के द्वारा बराबर दहेज के लिए मारपीट की जाती है वही उसके पति रोजगार के लिए दूसरे राज्य में रहते हैं। दहेज की मांग पूरा नही करने पर संपति से बेदखल करने और बराबर मारपीट की जाती है उसी में बुधवार को पति की मौजूदगी में मारपीट की गई और जलते चूल्हे पर धकेल दिया गया जिसमें दोनों घायल हो गए। पति द्वारा घायल पत्नी और बच्चे को इलाज के लिए सीएचसी में इलाज कराकर थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा