राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मांझी प्रखण्ड में हुए मतदान के तहत गांव की पंचायत सरकार चुनने को लेकर आधी आबादी में गजब का उत्साह व जोश दिखा। गांव की पंचायत सरकार बनाने में आधी आबादी का उत्साह व हौसला देखते ही बन रहा था। प्रखण्ड के कमोवेश सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की काफी बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई। सुबह से ही महिला मतदाताओं की मतदान केंद्रों पर कतार वध लम्बी-लम्बी लाइन देखी गई। पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर अधिक उत्साह देखा गया। धूप व गर्मी से बचने के लिए किसी-किसी मतदान केंद्र पर टेंट आदि की व्यवस्था की गई थी। ताकि मतदाताओं को धूप व गर्मी से कुछ राहत मिल सके। मतदान के दिन जीवित पुत्रिका व्रत होने के कारण महिला मतदाता सुबह में ही अपना वोट डाल व्रत की तैयारी में जुट गई। महिला मतदाताओं में वोट डालने को लेकर गजब का उत्साह दिखा। जीउत पुत्रिका व्रत के बावजूद भी महिला मतदाताओं ने भारी संख्या में मतदान में हिस्सा लिया। उपवास के बावजूद भी गांव की मुखिया चुनने को लेकर महिला मतदाता केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुँची। गांव की पंचायत सरकार का प्रतिनिधित्व चुनने में महिला मतदाताओं ने मतदान में रिकार्ड संख्या में बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिससे निश्चित तौर मांझी प्रखण्ड में वोट प्रतिशत में वृद्धि होना लाजमी है। वहीं महिला मतदाताओं का कहना था कि लोकतंत्र में अपने मताधिकार इस्तेमाल सब को करना चाहिए। ये स्वच्छ व सुंदर लोकतंत्र की पहचान है। जिसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी